जालंधर : 7 नवंबर गुरुवार को पंजाब में छठ पूजा की छुट्टियों को लेकर असमंजस की स्थिति को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, देशभर में 7 नवंबर को छठ पूजा की छुट्टी घोषित की गई है, इसके चलते पंजाब में भी 7 नवंबर की छुट्टी को लेकर शशोपंज है। यहां बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए घोषित आरक्षित छुट्टियों में छठ पूजा की छुट्टी दी गई है।
सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, सरकारी कर्मचारी साल में दो आरक्षित छुट्टियां ले सकते है। यहां यह भी बता दें कि आज से पहले पंजाब में कभी भी छठ पूजा की छुट्टी नहीं रही है। इस बार भी छठ पूजा पर कोई राजपत्रित अवकाश नहीं होगा और गुरुवार को स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक इकाइयां सामान्य रूप से खुलेंगी।