अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने भगवान वाल्मीकि जी के ‘प्रगट दिवस’ के अवसर पर अमृतसर में भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर माथा टेका। इस मौके पर उन्होंने पूरी संगत को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के जीवन से संबंधित संग्रह शुरू किया गया, जिस पर 32 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस की कोई टिकट नहीं होगी और यह सभी के लिए मुफ्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण में शांति, मानवता और सामाजिक मर्यादाओं को कायम रखने का संदेश दिया था, वहीं उन्होंने अध्रदियों के खिलाफ युद्ध के बारे में भी बताया था।
आज उनका जन्मदिन पूरी दुनिया में समाज द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आज इस पवित्र वाल्मीकि तीर्थ में जाने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो राष्ट्र अपनी विरासत, धर्म और बड़ों की विरासत को भूल जाते हैं, वे राष्ट्र नष्ट हो जाते हैं।