Home National कर्नाटक में सत्ता से CM सिद्धारमैया दशहरा के बाद इस्तीफा दे सकते...

कर्नाटक में सत्ता से CM सिद्धारमैया दशहरा के बाद इस्तीफा दे सकते हैं!

0

मैसुरु : कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah in Karnataka) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने दावा किया है कि सिद्धारमैया दशहरा के बाद इस्तीफा दे सकते हैं। विजयेंद्र का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सिद्धारमैया मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं। हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।

विजयेंद्र ने कहा कि राज्य में हालात ऐसे हैं कि सीएम हर रोज मीडिया के सामने यह कह रहे हैं कि वह सीएम बने रहेंगे लेकिन वह इतने बुरे हालात में हैं कि यह तय है कि वह इस्तीफा देंगे। जैसे ही हमारी पदयात्रा खत्म हुई, उल्टी गिनती शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान दिल्ली में सीएम सिद्धारमैया के इस्तीफे को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है। सिद्धारमैया पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी पार्वती बी.एम. को 14 भूखंडों का आवंटन किया, जिसमें कथित अनियमितताएं हैं। इसी संदर्भ में लोकायुक्त और ईडी जांच चल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version