प्रयागराज : महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ- 2025 का लोगो लॉन्च किया। इससे पहले, संगम घाट पर भूमि पूजन किया। फूल और दूध चढ़ाया।
लेटे हनुमान मंदिर के भी दर्शन-पूजन किए। परेड ग्राउंड में 34 संत और 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने संतों को सलाह दी कि नकारात्मक बयानबाजी से बचें। हमें यह समझना होगा कि महाकुंभ हमारा है। ये प्रशासन या सरकार का नहीं है।