Home UP News सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को दी 10 लाख की आर्थिक सहायता

सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को दी 10 लाख की आर्थिक सहायता

0

लखनऊ  : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडेय की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक व सामाजिक सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की है। साथ ही, बच्चों को मुफ्त शिक्षा और सरकारी योजनाओं के लाभ का वादा किया है। गौरतलब है की दो दिन पहले पुलिस ने व्यापारी मोहित पांडेय को उसके चचेरे भाई के साथ पैसों के विवाद के चलते हिरासत में लिया था। हिरासत के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद लॉकअप में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

इस दौरान स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला और सभासद शैलेंद्र वर्मा भी मौजूद थे। सीएम योगी ने परिवार को तत्काल 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा, बच्चों को मुफ्त शिक्षा, सरकारी आवास और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ देने का वादा भी किया गया। मोहित के भाई शोभाराम, जो लॉकअप में उसके साथ था, ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि पुलिस ने मोहित को हिरासत में टॉर्चर किया और गंभीर अवस्था में भी अस्पताल नहीं पहुंचाया। मोहित की मां की तहरीर पर चिनहट थाना इंस्पेक्टर, चचेरे भाई आदेश और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version