Home Punjab पंजाब में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से कमेटी का किया...

पंजाब में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से कमेटी का किया गया गठन

0

चंडीगढ़: पंजाब में उपचुनाव जोरों पर है। इसके मुताबिक, जहां पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीं पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने रणनीति और योजना समिति में पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

इस सूची के दौरान प्रताप सिंह बाजवा को समिति का संयोजक बनाया गया है। कमेटी में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, विजय इंदर सिंगला, आलोक शर्मा और रवींद्र दलवी को भी शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि गिद्दड़बाहा, बरनाला, चबेवाल और डेरा बाबा नानक में उपचुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन अकाली दल ने इन उपचुनावों से किनारा कर लिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version