Home Haryana ओलावृष्टि और भारी बारिश से प्रभावित गांवों के लिए खोला गया क्षतिपूर्ति...

ओलावृष्टि और भारी बारिश से प्रभावित गांवों के लिए खोला गया क्षतिपूर्ति पोर्टल- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

0

चंडीगढ़  : हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने बताया की प्रदेश में हाल ही में हुई ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण 615 गांवों में फसल का नुकसान हुआ है । इन सभी प्रभावित गांवों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है और इसके बारे में किसानो को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी कर दिया गया है। किसान पोर्टल पर ओलावृष्टि और भारी बारिश से हुए नुकसान को दर्ज करवा सकते है ताकि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जा सके ।

 नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी  पंचकूला में बजट 2025-26 के लिए सांसदों और विधायकों के साथ आयोजित पूर्व बजट परामर्श के दौरान दी । मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे । जिलों से यह रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की लिए अग्रसर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version