नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा और आर.एस.एस पर जमकर निशाना साधा है। खड़गे ने दावा किया कि भाजपा और आरएसएस ने राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की है। कांग्रेस इस जहरीली मानसिकता के खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को राजनीति से हटाने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन जरूरी था।
उन्होंने सफाई देकर कहा कि कांग्रेस आरक्षण का पूरा समर्थन करती है और समर्थन करती रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जम्मू कश्मीर में ‘शांति, विकास’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणियों पर सवाल उठाकर पूछा कि आतंकवाद की घटनाएं क्यों हो रही हैं। भाजपा कह रही है कि 5 लाख नौकरी दी जाएगी। इसके बाद सवाल है कि आप सरकार में हैं, तब फिर नौकरी क्यों नहीं दी। लेकिन कांग्रेस जो कहती है, वहां करती है.. इसलिए सत्ता में आते ही 1 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी।