जालंधर : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Famous Punjabi singer Diljit Dosanjh) ने गत दिवस जयपुर में अपने कॉन्सर्ट के दौरान अपने फैन्स के दिलों को छू लिया। शो के लिए जैसे ही दिलजीत स्टेज पर पहुंचे उनके फैंस नाचने लगे। दिलजीत ने कॉन्सर्ट की शुरुआत गबरू गाने से की। इस शो के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
बता दें कि शो के दौरान दिलजीत ने राजस्थान की संस्कृति की भी तारीफ की। दिलजीत ने कहा कि राजस्थान की लोक कला सर्वश्रेष्ठ है। मैं उतना अच्छा गायक नहीं हूं लेकिन यहां हर कलाकार अच्छा है। मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं।
यहां संगीत को जीवित रखने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। इसी दौरान उन्होंने राजस्थानी पगड़ी पहने एक युवक को मंच पर बुलाया। उन्हें सलाम किया इसके बाद उन्होंने सभी प्रशंसकों को प्रणाम किया।
गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर दिलजीत इन दिनों ‘दिल-लुमिनाटी’ का इंडिया टूर कर रहे हैं। दिल्ली के बाद वह इस कॉन्सर्ट को जयपुर लेकर आए। दिलजीत दोसांझ भारत में 12 जगहों पर एक के बाद एक बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। सभी संगीत समारोहों में सबसे बड़ा शो 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर इस समय अपनी कई एक्टिविटीज से सभी का ध्यान खींच रहे हैं। सबसे पहले, गायक अपने भारत दौरे के साथ देश के कई शहरों में शो के लिए चर्चा में हैं। इसके अलावा सिंगर सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही वह कई पंजाबी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।