HomePunjabशिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने मोहाली के स्कूल ऑफ एमिनेंस...

शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने मोहाली के स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थियों से की मुलाकात

मोहाली : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स.हरजोत सिंह बैंस (Education Minister Mr. Harjot Singh Bains) ने  मोहाली के फेस 11 स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस का दौरा किया। इस दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनसे स्कूल के शैक्षणिक माहौल के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुलाकात के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी ईमानदारी और लगन के साथ मेहनत करने की सलाह दी। इस दौरे के दौरान उन्होंने स्कूल की इमारत, खेल मैदान, लैब और कक्षाओं का भी दौरा किया।

उन्होंने स्कूल में तैयार की जा रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) लैब का दौरा किया और आशा जताई कि यह लैब यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी होगी, क्योंकि भविष्य में अधिकांश काम ए.आई. के जरिए ही होंगे।स.हरजोत सिंह बैंस ने इस मौके पर स्कूल स्टाफ से भी बातचीत की और कहा कि विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाए, ताकि पंजाब राज्य का नाम रोशन हो सके।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को रंगला पंजाब बनाने के लिए लगातार काम कर रही है, और शिक्षा विभाग इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments