Home National दिल्ली में प्रदूषण कम करने के मुद्दे पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय...

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के मुद्दे पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कांग्रेस- बीजेपी को लिखी चिट्ठी

0

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के मुद्दे पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों को पत्र लिखा है और सुझाव मांगा है। गोपाल राय ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है कि दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए सकारात्मक सुझाव साझा करें। ताकि सर्दियों से पहले उसे प्रदूषण के खिलाफ कार्य योजना में शामिल किया जा सके। गोपाल राय ने अपने पत्र में लिखा है- दिल्ली सरकार की तरफ से हर साल उठाए जा रहे कदम से राजधानी में प्रदूषण में लगातार कमी आ रही है। देश के दूसरे शहरों में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ी है लेकिन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।

पिछले 9 सालों में यहां प्रदूषण 30 फीसदी कम हुआ है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को लिखा कि दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दीर्घकालीन और अल्पकालिक दोनों ही तरह की योजना बनाकर लगातार काम कर रही है। सरकार ने समर एक्शन प्लान और विंटर एक्शन प्लान बनाकर संबंधित विभागों के साथ मिलकर प्रदूषण को कम करने में सफलता पाई है। उन्होंने लिखा कि सीएसई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की जनता को जो प्रदूषण झेलना पड़ता है उसमें 31 फीसदी ही दिल्लीवासियों का योगदान होता है, बाकी सारा प्रदूषण पड़ोसी राज्यों से आता है। उन्होंने लिखा कि प्रदूषण सबके सहयोग से कम हो सकता है, विरोध करने से नहीं।

इस दिशा में हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो में अपना संदेश जारी किया था। गोपाल राय ने कहा था- सभी जानते हैं कि सर्दियों में दिल्ली की फिजां खराब हो जाती है, प्रदूषण फैलता है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने पहले ही कमर कस ली है। उन्होंने बताया था कि प्रदूषण के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने एक मजबूत एक्शन प्लान तैयार किया है। गोपाल राय के इस वादे पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हमला बोला था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर साल ये ऐलान करती है लेकिन पिछले एक दशक से प्लान जमीन पर नजर नहीं आया है। सर्दियों में दिल्ली का एक्यूआई का लेवल 100 के ऊपर ही रहता है। इसके बाद गोपाल राय ने कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी को भी पत्र लिखा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version