चंडीगढ़: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। खेली गई 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके चलते टीम इंडिया को 12 साल बाद अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी। भारतीय टीम का फ्लॉप शो मुंबई में भी जारी रहा। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन से पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Former Indian player Harbhajan Singh) भी निराश दिखे। उन्होंने टीम इंडिया की हार की वजह बताई।
पत्रकारों से बात करते हुए हरभजन सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से बेहतर खेला। हालांकि, हरभजन अपनी बातचीत में कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने माना कि हार के लिए सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि पूरी टीम जिम्मेदार है।