नई दिल्ली : घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दरों को बढ़ाने से भी कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है। जिससे कीमतें उछली हैं। माना जा रहा है कि त्यौहारी सीजन शुरु होने पर कीमतें और बढ़ेंगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्त) पर सोने की कीमत तेजी के साथ 75,321 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.26 फीसदी बढ़कर 92,280 रुपए प्रति किलोग्राम पर कामकाज कर रहीं थीं।
दिल्ली सर्राफा बाजार में गत दिवस सोने का भाव 900 रुपए की तेजी के साथ 77,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर था।
मंगलवार को, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 76,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग के कारण चांदी की कीमतें 3,000 रुपए बढ़कर 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं इसका पिछला बंद भाव 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर था। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 900 रुपए ऊपर आकर 77,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 76,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।