Home National सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल

सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल

0

नई दिल्ली : घरेलू बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है। आज सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी रही। दोनों के वायदा भाव आज पिछले दिन के बंद भाव पर खुले हालांकि बाद में तेजी के साथ कारोबार हुआ। सोने के वायदा भाव आज 76,400 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 91,700 रुपये के करीब बने हुए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव में तेजी आई है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध आज पिछले बंद भाव 76,360 रुपये के भाव पर खुला। वहीं आज ये अनुबंध 69 रुपये की तेजी के साथ 76,429 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ये 76,429 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 76,360 रुपये के भाव पर दिन के निचला स्तर पर पहुंचा। सोने का वायदा भाव इस साल 76,630 रुपये की कीमत पर शीर्ष स्तर पर पहुंचा।एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध आज 91,623 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव भी यही था। एक समय यह अनुबंध 56 रुपये की तेजी के साथ 91,679 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 91,687 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 91,605 रुपये के भाव पर दिन के निचला स्तर का हासिल किया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर शीर्ष स्तर पर पहुंचे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। चांदी के वायदा भाव कमजोर शुरुआत के बाद संभले। कामेक्स पर सोना 2,679.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। ये पिछली बार 2,678.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। एक समय यह 5.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,684.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं कामेक्स पर चांदी के वायदा भाव 31.68 डॉलर के भाव पर खुले। ये पिछल बार 31.75 डॉलर पर बंद हुए थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version