नई दिल्ली : दिवाली और धनतेरस पहले सराफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। दोनों के वायदा भाव बुधवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि कारोबार के अंत में भाव गिरावट के साथ बंद हुए थे। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 78,000 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 97,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 344 रुपये की तेजी के साथ 78,156 रुपये के भाव पर खुला। इस समय यह 150 रुपये की तेजी के साथ 77,962 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 491 रुपये की तेजी के साथ 97,451 रुपये पर खुला। इस समय यह 520 रुपये की तेजी के साथ 97,480 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव में तेजी देखी जाने लगी। चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ ही खुले।