नई दिल्ली : चांदी के वायदा भाव में गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव सुधार देखा जाने लगा। सोने के वायदा भाव 71,950 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 84,700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार में चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, जबकि सोना गिरावट के साथ खुला। सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव सुधर गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रेक्ट 9 रुपये की गिरावट के साथ 71,918 रुपये के भाव पर खुला।
इस समय यह 20 रुपये की तेजी के साथ 71,947 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 28 रुपये की तेजी के साथ 84,478 रुपये पर खुला। इस समय यह 271 रुपये की तेजी के साथ 84,721 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव तेज हो गए। चांदी के भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,540.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,542.40 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 0.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,543.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 29.02 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 28.92 डॉलर था। इस समय यह 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 29.02 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।