Haryana : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती हुई। उसके बाद अब ईवीएम मशीनों से गिनती शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। इस बीच कार्यवाहक सीएम नायब सैनी आगे चल रहे है।
शुरुआती रुझानों में लाडवा से सीएम नायब सिंह सैनी, जुलाना सीट से विनेश फोगाट, हिसार से सावित्री जिंदल आगे चल रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के लिए एग्जिट पोल काफी सकारात्मक रहे। 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। हालांकि, स्पष्ट रूप से आज ही यह सामने आ सकेगा कि प्रदेश में कौन सा राजनीतिक दल अपनी सरकार बनाने जा रहा है।