Home National असम-छत्तीसगढ़ में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, हरियाणा में घटे दाम

असम-छत्तीसगढ़ में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, हरियाणा में घटे दाम

0

नई दिल्ली : कच्चे तेल में बड़ी गिरावट के बाद अब भाव में हल्की तेजी आई है। वै‎श्विक बाजार में क्रूड की कीमत 68.97 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि ब्रेंट क्रूड में 71.83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार हो रहा है। कच्चे तेल के कीमतों में उतार-चढ़ाव असर का पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर दिखता है। हालांकि, भारत में ईंधन की कीमतों में ज्यादा असर नहीं पड़ा है लेकिन कुछ राज्यों में कीमतों में घटी-बढ़ी हैं।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट कर दिए हैं। चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जबकि 3 अन्य महानगर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अरुणाचल प्रदेश, असम और छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों में ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version