HomeNationalIPL के इस सत्र में नजर नहीं आयेंगे गंभीर

IPL के इस सत्र में नजर नहीं आयेंगे गंभीर

नई दिल्ली : आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए आईपीएल के 17 वें सत्र में भाग नहीं लेंगे। गंभीर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं और इसलिए जिस समय आईपीएल चल रहा होगा उस समय वह प्रचार आदि में व्यस्त रहेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार गंभीर सुपर जाइंट्स से अलग नहीं होंगे पर उनका ध्यान चुनावों पर अधिक रहेगा।

वहीं इससे पहले कहा जा रहा था कि जस्टिन लैंगर के मुख्य कोच बनने के बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने के लिए फ्रेंचाइजी छोड़ सकते हैं पर ये बातें गलत निकलीं। सुपर जाइंट्स के अनुसार गंभीर ने अगले साल के आईपीएल से बाहर होने का फैसला चुनावों के कारण किया है। साथ ही कहा, गंभीर राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के कारण अगले आईपीएल से बाहर हो सकते हैं हालांकि वह किसी अलग टीम में नहीं जा रहे हैं और न ही फ्रेंचाइजी छोड़ रहे हैं।

गंभीर आईपीएल के 2022 संस्करण से पहले लखनऊ में शामिल हुए और उन्होंने शानदार काम किया है। उनके मार्गदर्शन में फ्रेंचाइजी ने दोनों ही अवसरों पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया पर फाइनल नहीं खेल पायी। लखनऊ ने हाल ही में पूर्व मुख्य कोच एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को नियुक्त किया। इसके साथ ही नए रणनीतिक सलाहकार के रूप में एमएसके प्रसाद को भी शामिल किया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments