HomeSportविश्व क्रिकेट में बने ये रिकार्ड टूटना है असंभव

विश्व क्रिकेट में बने ये रिकार्ड टूटना है असंभव

मुम्बई : विश्व क्रिकेट रिकॉर्ड बनते और टूटने रहते हैं पर कुछ ऐसे भी रिकार्ड बने हैं जिनका टूटना संभव नजर नहीं आता। वहीं कुछ ऐसे भी रिकार्ड हैं जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। इसमें ऑस्ट्रेलिया के सर डोनाल्ड ब्रैडमन के 99.94 के औसत का रिकार्ड हो या वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के टेस्ट में चार सौ से अधिक रनों का रिकार्ड हो। ब्रेडमैन के 99.94 के औसत रिकॉर्ड आज भी कायम है। उन्होंने 52 टेस्ट में कुल 6996 रन बनाए। दिग्गज क्रिकेटर ब्रैडमैन ने 1928-1948 तक टेस्ट क्रिकेट खेला जिसमें उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए। आज खेल रहे खिलाड़ियों में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यशस्वी अपने छोटे करियर में 64.05 की औसत से रन बना रहे हैं।

सर डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक डबल सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड है।ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 12 डबल सेंचुरी जड़ी जो विश्व रिकॉर्ड है। सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक 7 दोहरे शतक बनाये हैं। ब्रैडमैन के इस महारिकॉर्ड के करीब केवल श्रीलंका के कुमार संगकारा पहुंचे हैं। संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 11 दोहरे शतक लगाये।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले हैं। सचिन ने 463 एकदिवसीय में ये रन बनाये हैं। उनका सबसे अच्छा स्कोर नाबाद 200 रन है। अभी एकदिवसीय मैच काफी कम खेले जा रहे हैं और टी20 की संख्या इस समय ज्यादा हो गई है। ऐसे में सचिन के ये रिकार्ड टूटने असंभव हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली सबसे आगे हैं जिनके नाम 295 एकदिवसीय में 13906 रन हैं। कोहली इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

वहीं रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकार्ड है। रोहित ने एकदिवसीय में 264 रन की बड़ी पारी खेलकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। रोहित ने ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में बनाया था। रोहित का ये रिकॉर्ड टूटना आसान नहीं है।वहीं दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1347 विकेट लिए हैं जिसे तोड़ना आज किसी गेंदबाज के लिए असंभव है। मुरली ने 495 मैचों में सबसे ज्यादा 1347 विकेट लिए हैं। मुरलीधरन ने इस दौरान 77 बार 5 विकेट लिए हैं जबकि 22 बार 10 विकेट हॉल लिए। आज खेल रहे गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। एंडरसन 401 अंतरराष्ट्रय मैचों में 991 विकेट लिए हैं।

लारा नाम टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। टेस्ट की एक पारी में लारा ने नाबाद 400 बनाए हैं। लारा ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में बनाया था।विंडीज के पूर्व लेफ्ट हैंड बल्लेबाज लारा ने 582 गेंदों पर 43 चौके और 4 छक्के जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में 380 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बेहतर गेंदबाजी आंकड़ों का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं। वास ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2001 में 8 ओवर में 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे। जो एकदिवसीय में किसी बॉलर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैक हॉब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक दर्ज है। हॉब्स ने 834 फर्स्ट क्लास मैचों में ये रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने इस दौरान 61760 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में हॉब्स के नाम 273 अर्धशतक दर्ज है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments