कर्नाटक के देवीरम्मा मंदिर में पहाड़ों से गिरकर कई लोग हुए घायल

0
16

कर्नाटक: चिक्कमगलुरु जिले के मल्लेनाहल्ली में देवीरम्मा पहाड़ी मंदिर में एक हादसा हो गया। गुरुवार की शाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गयी। जिसके चलते कई श्रद्धालु फिसलकर पहाड़ियों पर गिर गए। इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इस हादसे की वजह इलाके में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश बताई जा रही हैं।

देवीरम्मा पहाड़ी मंदिर कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के मल्लेनाहल्ली में हैं। जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। गुरुवार शाम को मंदिर में उत्सव का आयोजन किया गया। मेले के दौरान ही 5 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर हैं। जानकारी के मुताबिक पहाड़ी पर फिसलकर गिरने से तीर्थयात्री घायल हुए हैं। आपको बता दें कि इस इलाके में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही हैं, जिसके कारण तीर्थयात्रियों को पहाड़ों पर फिसलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।

मल्लेनाहल्ली की पहाड़ी की चोटी पर स्थित देवीरwम्मा का मंदिर साल में एक बार दिवाली के दौरान खुलता हैं। इस मंदिर के दर्शन के लिए भक्त साल भर इंतजार करते हैं। मंदिर खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती हैं। इस बीच, भक्त बाबाबुदनगिरि के माणिक्यधारा और अरिसिनागुप्पे से होते हुए मंदिर तक पहुंचते हैं।

पिछले दो दिनों से मंदिर क्षेत्र में बारिश हो रही है। इसके बावजूद बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। गुरुवार को पहाड़ों पर श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here