Home National अब एयर इंडिया के एक विमान में मिला कारतूस

अब एयर इंडिया के एक विमान में मिला कारतूस

0

नई दिल्ली : देश में विमानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियों के बीच अब एयर इंडिया के एक विमान में कारतूस मिला हैं। फ्लाइट दुबई से दिल्ली उतरी। इसी दौरान फ्लाइट की सीट की एक जेब से एक कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद स्टाफ ने तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और मामले की सूचना एयरपोर्ट पुलिस को दी।

इस मामले में एयर इंडिया ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुट गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट एआई 916 की एक सीट पर जेब में एक कारतूस रखा हुआ था। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी को सुरक्षित उतार दिया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

आपको बता दें कि हाल के दिनों में देश में कई उड़ानों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। इंडियन एयरलाइंस की 300 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी दी गई है। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई। 22 अक्टूबर को इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित 50 उड़ानों को बम की धमकी मिली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version