HomeNationalबुलंदशहर में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, पांच की हुई मौत

बुलंदशहर में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, पांच की हुई मौत

बुलंदशहर : बुलंदशहर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के दौरान सिलेंडर फट गया, जिससे पांच की मरने की खबर है, वहीं 16 लोग मलबे में दबे हैं। इससे मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रत्यक्षर्दिशियों के मुताबिक इतना तेज था कि दो मंजिला भवन का लिंटर गिर गया। हादसे में मकान मालिक और एक बच्ची समेत पांच की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लिंटर के मलबे में अभी भी 16 लोग दबे हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया है। लिंटर का मलबा भारी होने के कारण लोगों के प्रयास के बाद भी अपेक्षित सफलता नहीं मिली।

कॉलोनी निवासी राशिद ने बताया कि विस्फोट की आवाज ऐसी लगी मानो किसी ने बम गिरा दिया हो। काफी दूर तक मकानों ऐसा महसूस हुआ, जैसे भूकंप आया है। बदहवास स्थिति में लोग घरों से बाहर निकले तो हादसे की जानकारी हुई। पुलिस के मुताबिक गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में राजुद्दीन रहते हैं। बताया जा रहा है कि राजुद्दीन की पत्नी रुखसाना की तबियत खराब चल रही थी, जिसके चलते वह निजी अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार शाम को ही उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि घर लाने के बाद रुखसाना को सांस लेने में समस्या होने लगी, जिसके चलते घऱ पर ही ऑक्सीजन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। सिलेंडर लगाने के दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिसके चलते पूरा दो मंजिला मकान धराशायी हो गया।

एक ही परिवार के कई लोग दबे – हादसे में राजुद्दीन के साथ उनकी पत्नी, बेटा सिराजु, शाहरुख, सोहना, आसमोहम्मद और सलमान, पुत्र वधू चांदनी, नसरीन, यासमीन, अंजुम के साथ सिराजु के पांच, शाहरुख के तीन, आसमोहम्मद के तीन, सोहना के दो, बेटी तमन्ना और उनके दो बच्चे भी दब गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे से राजुद्दीन और एक बच्ची को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया है, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य अभी भी मलबे में दबे हैं। एसडीएम-सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य तेजी से शुरू कराया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments