नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई है, जिससे लोगों को राहत मिली है। इन कीमतों में 12 से 15 पैसे तक की कटौती की गई है। आज जालंधर में पेट्रोल की कीमत 96.81 रुपये प्रति लीटर है। पिछले 10 दिनों में जालंधर में पेट्रोल की कीमत 97.05 रुपये प्रति लीटर से घटकर 96.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 94.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल भी 18 पैसे गिरकर 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 94.53 रुपये और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 94.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 87.83 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।