Home National PM मोदी ने छात्रों से किया संवाद, आप सरकार पर साधा निशाना

PM मोदी ने छात्रों से किया संवाद, आप सरकार पर साधा निशाना

0

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली सरकार कैसे अपनी छवि के लिए छात्रों के भविष्य को नुकसान पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है दिल्ली में 9वीं कक्षा के बाद छात्रों को आगे जाने नहीं दिया जाता है। जो बच्चे गारंटी है कि पास होंगे, उन्हीं को आगे जाने दिया जाता है, क्योंकि उनका रिजल्ट खराब होगा तो आप सरकार की इज्जत खराब हो जाएगी। इसलिए यह बड़ा बेईमानी का काम होता है।

इससे पहले पीएम मोदी ने 2 फरवरी को आरके पुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खुद को जनता का सेवक बताया था और दिल्लीवासियों को गारंटी दी कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद वह झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वालों और मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। आप में मची भगदड़ की पर पीएम मोदी ने कहा कि झाड़ू तिनके की तरह बिखर रही है क्योंकि आपदा के नेता इसे छोड़ रहे हैं

हाल ही में आप के आठ विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के फैसले का संदर्भ देते हुए पीएम ने कहा कि आपदा सरकार दिल्ली के मतदाताओं के सामने बेनकाब हो गई है। पीएम मोदी ने आप सरकार के घोटालों को गिनाया। उन्होंने कहा कि आप नेताओं को जवाब देना होगा और जिन्होंने लूटा है, उन्हें लौटाना ही पड़ेगा। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम से थम जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version