PM मोदी की तारीफ में बोले ट्रंप- बहुत सख्त नेगोशिएटर, मैं भी मुकाबले में नहीं हूं

0
7

वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को सख्त नेगोशिएटर बताते हुए कहा कि मैं भी उनके मुकाबले में काफी पीछे हूं। उन्होंने पीएम मोदी को एक महान नेता बताते हुए कहा कि वे भारत के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।बता दें कि ट्रंप ने यह बयान गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें गले लगा लिया। उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि मोदी एक बेहतर और कड़े वार्ताकार हैं।

लेकिन, इसके बावजूद ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत को वह उच्च टैरिफ से बचने नहीं देंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह 2008 के मुंबई हमलों के एक साजिशकर्ता ताहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण का समर्थन करेंगे, जो अभी अमेरिका में बंद है। ट्रंप ने कहा, वह भारत लौटने जा रहा है ताकि उसे कानून का सामना करना पड़े। भारत और अमेरिका के बीच 50 अरब डॉलर का व्यापार घाटा है, जिसमें भारत का पक्ष भारी है। 2023 में भारत-अमेरिका माल और सेवाओं का व्यापार लगभग 190.1 अरब डॉलर रहा। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका के निर्यातों का मूल्य करीब 70 अरब डॉलर था, जबकि भारत से आयात 120 अरब डॉलर का था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here