नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक जीत पर आज यानी बुधवार को बधाई दी और उनसे वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की अपील की।
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनाव जीत पर हार्दिक बधाई। आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के आधार पर, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं।’ उन्होंने कहा, ‘आइए हम अपने लोगों की बेहतरी और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें। ‘अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शुरुआती वोटों की संख्या में ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं।