मुंबई : सलमान खान (Salman Khan) को मंगलवार सुबह फिर लॉरेंस के नाम से धमकी मिली। मुंबई कंट्रोल रूम में मिले मैसेज में कहा गया था कि अगर सलमान खान बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर काले हिरण के शिकार के लिए माफी नहीं मांगते हैं या 5 करोड़ रुपये नहीं देते हैं तो उनकी जान जा सकती है।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम विक्रम है। पुलिस मामले की जांच के लिए आरोपी को मुंबई लाएगी।