नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार सुबह छह नई वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 06 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ ही इनकी संख्या 54 से बढ़कर 60 पर पहुंच गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर की सुबह वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर छह नई वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया।
रेलवे मंत्रालय ने बताया, कि इन नई ट्रेनों के चलने से संपर्क सुविधा, सुरक्षित यात्रा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इन नई 06 वंदे भारत ट्रेनों के शुरु होने के साथ ही इनकी कुल संख्या 54 से बढ़कर 60 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक ये वंदे भारत ट्रेनें प्रतिदिन 120 फेरे लेंगी और 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को जोड़ने का काम करेंगी।
नई वंदे भारत ट्रेनों का मार्ग – नई वंदे भारत ट्रेनें, जो 06 नए मार्गों को कवर करने वाली हैं उनमें, टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा मार्ग हैं। इस प्रकार आज रविवार को 06 वंदे भारत ट्रेने बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए यात्रियों के सफर को आसान करने जा रही हैं। यहां बताते चलें कि देश में पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी।