चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने चबेवाल में विधानसभा उपचुनाव की पहली वालंटियर मीटिंग करते हुए शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा। इस बीच उन्होंने महिलाओं को 1100 रुपये की चुनावी गारंटी देने का भी संकेत दिया।
मुख्यमंत्री जब वालंटियरयो को संबोधित कर रहे थे तो उनके पंडाल में कुछ महिलाएं खड़ी थीं। जबकि युवक बैठे हुए थे इसी बीच मुख्यमंत्री ने युवाओं से कुर्सियां छोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जैसे जीरो बिजली बिल योजना लागू की गई है, वैसे ही महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये मिलने चाहिए। वह पार्टी की तैयारी में लगी हुई हैं। बजट की व्यवस्था होते ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप ईशान चैबेवाल को बताएं, बाकी सब मेरी जिम्मेदारी है। इसके बाद मुख्यमंत्री डेरा बाबा नानक भी जायेंगे।