चंडीगढ़ : पंजाब के उद्योग और वाणिज्य, पूंजी निवेश, श्रम और पर्यटन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने सोमवार को कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के कार्यक्रम में उद्योगपति मिलनी में मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। उन्होंने उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि पंजाब में उद्योग संबंधी नीतियां उद्योगकारों की सलाह से लागू की जाएंगी ताकि उद्योगपति बिना किसी परेशानी के काम कर सकें। सीआईआई के सेक्टर 31 के कार्यालय में अपने संबोधन दौरान सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार सूबे के उद्योगों की तरक्की के लिए गंभीर कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन्वेस्ट पंजाब के पोर्टल को बाकी संबंधित विभागों की वेबसाइटों से लिंक किया जाएगा ताकि विभिन्न प्रकार की अनुमतियाँ लेने में उद्योगपतियों को कोई मुश्किल न आए।
उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में पंजाब में लगभग 88 हजार करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है और यह गति तेजी से जारी है। सौंद ने कहा कि निवेश के लिए पंजाब की नीतियां देश भर में अव्वल दर्जे की हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से पंजाब की उन्नति में योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार किसी भी उद्योग को सूबे से बाहर नहीं जाने देगी और उद्योगपतियों की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में मोहाली को आईटी उद्योग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। इस मौके पर उद्योगपतियों ने कई सुझाव भी दिए और अपनी समस्याएं भी उद्योग मंत्री के साथ साझा कीं। सौंद ने कहा कि सीआईआई के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को सरकार गंभीरता से लेती है और इन समस्याओं को कम से कम समय में दूर करने के लिए वचनबद्ध है। कुछ नीतियों, सुझावों और उद्योगपतियों की मांगों के संबंध में सौंद ने कहा कि संबंधित मुद्दों पर मुख्यमंत्री साहब के साथ बातचीत करके जल्द पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पूरी टीम “सरकार आपके द्वार” योजना के माध्यम से लोगों की समस्याओं को उनके पास जाकर सुनती है और यही नीति उद्योगों पर भी लागू करेंगे और उद्योगपतियों को अपनी समस्याओं के साथ सरकारी दफ्तरों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार खुद जाकर उद्योगपतियों की समस्याओं का हल करेगी।सौंद ने सीआईआई के सभी सदस्यों को पंजाब के ब्रांड एंबेसडर बनकर सूबे में अधिक से अधिक निवेश लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उद्योगपतियों को श्रम विभाग की कर्मचारी पक्षीय स्कीमों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की ऐसी कई योजनाएं हैं जिनका लाभ उद्योगपति ले सकते हैं।इससे पहले सीआईआई पंजाब के चेयरमैन अभिषेक गुप्ता ने उद्योग मंत्री का स्वागत किया और उद्योगों की उन्नति के लिए की जा रही कोशिशों की प्रशंसा की। मीटिंग में सूबे भर के नामी उद्योगकारों के अलावा इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ डीपीएस खरबंदा, पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन के एमडी वरिंदर कुमार शर्मा,श्रम विभाग के प्रबंधकीय सचिव मनवेश सिंह सिद्धू और सीआईआई पंजाब के वाइस चेयरमैन अमित जैन भी उपस्थित थे।