चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएस आई ई सी) पी के औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में धोखाधड़ी से जुड़े मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी दर्शन कुमार उर्फ दर्शन गर्ग और अमरजीत सिंह, दोनों सेवानिवृत्त एस्टेट अधिकारी, और विजय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सहायक को गिर फ्तार किया हैं। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां बताया कि इन आरोपियों ने मोहाली के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सी जे एम) की अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस संबंध में पहले ही भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420, 409, 465, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)1 और 13(2) के तहत एफआईआर नंबर 04, 8 मार्च 2024 को, विजिलेंस के पुलिस थाना, फ्लाइंग स्क्वाड-1, पंजाब, एसएएस नगर में दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी खरीदार, नकली पते और जाली फर्मों का उपयोग करके औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में अनियमितताएं की हैं। इस मामले की आगे की जांच जारी है।