हिसार : छठ पूजा के मौके पर बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिए रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। विभाग ने यह स्पेशल ट्रेन हिसार से बिहार के बरुनी जंक्शन तक चलाने का निर्णय लिया है। हिसार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक निहाल सिंह ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर यह ट्रेन रात 10:15 बजे हिसार स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन में 2 एसी, 4 जनरल और 11 स्लीपर कोच समेत 19 कोच होंगे। उन्होंने बताया कि छठ पूजा पर्व के अगले दिन 8 नवंबर को यह ट्रेन बिहार के बरुनी स्टेशन से चलकर 9 नवंबर को हिसार पहुंचेगी।
निहाल सिंह ने कहा कि हिसार स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बिहार जाने वाले यात्रियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और ट्रेन में सुरक्षित स्थान पर यात्रा करने को कहा। हिसार रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवीनीकरण कार्य की जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत कार्य जोरों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि काम पूरा होने के बाद हिसार रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत दिखेगा और लोग इसे देखने के लिए यहां आएंगे।
छठ पूजा के मौके पर बिहार जाने वाले यात्री स्पेशल ट्रेन चलने से काफी खुश दिखे। बिहार के हिसार से अपने घर जा रहे यात्री राजकुमार ने कहा कि छठ पूजा हमारे लिए बड़ा त्योहार है। इस मौके पर वह अपने घर बिहार जा रहे हैं, उन्होंने हिसार से सीधी ट्रेन चलाने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।