नई दिल्ली : यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से सुंबुल राणा को मैदान में उतारा है। इस तरह यूपी में रिक्त दस में से सात सीटों पर सपा प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। मीरापुर सीट कांग्रेस के खाते में जाने की चर्चा हो रही थी। अब कांग्रेस को देने के लिए केवल तीन सीटें ही बची हैं। आज से पहले घोषित सपा के छह में से पांच प्रत्याशी नेताओं के बच्चे, पत्नी और भतीजे थे।
मीरापुर में उतारी गईं सुंबुल राणा भी पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाल अली की बेटी और पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू हैं। सुंबुल राणा के मैदान में उतरने से सात में से छह प्रत्याशी नेताओं के परिवार से ही हैं। सुंबुल का नाम घोषित करते हुए सपा ने एक बार फिर पीडीए का नारा एक्स पर लिखा है। भले ही सभी प्रत्याशी पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज से हैं लेकिन सात में से छह प्रत्याशियों के नामों से साफ है कि अखिलेश यादव को ज्यादा भरोसा परिवार पर ही है।