चंडीगढ़– पंजाब में कुछ दिनों में मौसम में काफी बदलाव नजर आया है जिससे लोगों को गर्मी महसूस होनी शुरू हो गई है। अब दोपहर के साथ सुबह की ठंड से राहत भी मिली है। मौसम विभाग ने फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में गिरावट भी आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है, कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है।
विभाग ने 2 दिनों के लिए कई क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, जहां तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। पंजाब मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, तरनतारन, फिरोजपुर ,अमृतसर में हलकी बारिश हो सकती है हालांकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। कल 13 मार्च को लुधियाना, मोहाली,पटियाला,फतेहगढ़ साहिब में हलकी बारिश हो सकती है, और इस दिन पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।