कानपुर : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर जैसी कोई चीज मिलने से हड़कंप मच गया। इसे देखते हुए गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशनों के बीच में इंमरजेंसी ब्रेक लगाकर यात्री ट्रेन को रोक दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को एक यात्री ट्रेन के चालक ने गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशनों के बीच रेल पटरियों पर सिलेंडर जैसी वस्तु देखा तो ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया।इस बारे में जानकारी दे रहे अतिरिक्त महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी ने कहा, कि यह घटना तब हुई जबकि यात्री ट्रेन सुबह चार बजे मुंबई से लखनऊ की ओर जा रही थी। ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन पहुंची इतने में ड्राइवर ने पटरी पर एक सिलेंडर जैसी कोई चीज देखी और उसने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
पटरी पर सिलेंडर देख लोको पायलट ने तुरंत ही कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पता चला कि सिलेंडर रेलवे के अग्निशामक यंत्र था, जो किसी अन्य ट्रेन से गिर गया होगा। अधिकारियों का कहना है कि यह आपराधिक संलिप्तता का मामला नहीं है, गलती या धोखे से गिर गया होगा। इस तरह की पूर्व में हुई घटनाओं से रेलवे अधिकारी और लोकापायलट अलर्ट पर हैं। एडीजी के अनुसार मामला दर्ज किया गया है और जांच कराई जा रही है। एडीजी ने कहा कि रेलवे अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बना जांच शुरू कर दी है और पाया गया है कि इस कार्य के पीछे कोई आपराधिक सोच नहीं थी। दावा किया जा रहा है कि इस मामले में कोई बाहरी या अन्य आपराधिक तत्वों की संलिप्तता नहीं है।