नई दिल्ली : पिछले कुछ समय में महिला क्रिकेट भी काफी ऊपर गया है और इसमें भी पुरुष क्रिकेट की तरह ही लीग टूर्नामेंट शुरु हो गये है। इससे महिला क्रिकेटरों के प्रदर्शन के साथ ही उनकी कमाई भी तेजी से बढ़ी है। ये महिलाएं अब अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के अलावा अलग-अलग देशों में लीग क्रिकेट भी खेलती है और इनकी नेटवर्थ करोड़ रुपये है। इनमें तीन भारतीय महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। ये तीन भारतीय महिला क्रिकेटर हैं मिताली राज , स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज तीसरे नंबर पर है। मिताली की नेट वर्थ तकरीबन 42 करोड़ रुपये है। वहीं भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज ओपनर स्मृति की नेट वर्थ लगभग 34 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की नेट वर्थ लगभग 26 करोड़ है।
वहीं विश्व की सबसे धनी महिला क्रिकेटर हैं ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी हैं। पेरी क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं। इसके अलावा वह महिला आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग के अलावा और भी कई टी20 लीग में शामिल हैं। वह 13 टेस्ट मैचों में 928 रन बनाने के साथ साथ 39 विकेट भी ले चुकी हैं। पेरी ने टेस्ट में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाये हैं। 147 एकदिवसीय में पेरी के नाम 3958 रन दर्ज हैं। इसके अलावा वह 165 विकेट ले चुकी हैं। 157 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पेरी ने 126 विकेट लेने के साथ साथ 1956 रन बनाये हैं।
33 साल की पेरी की कुल नेट वर्थ 14 मिलियन डॉलर तकरीबन 117 करोड़ से ज्यादा भारतीय रुपये है।
पेरी क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं। इसके अलावा वह महिला आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग के अलावा कई अन्य टी20 लीग भी खेलती हैं। वहीं कमाई में दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया की ही पूर्व कप्तान मेग लैनिंग हैं। लैनिंग की कुल संपत्ति 9 मिलियन डॉलर तकरीबन 75 करोड़ से रुपये हैं। लैनिंग ने कई बार अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई। उन्होंने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड 2022 और चार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014, 2018, 2020 और 2023 में जीते। इंग्लैंड की दिग्गज विकेटकीपर सारा टेलर की कुल संपत्ति लगभग 17 करोड़ है। ऑस्ट्रेलिया की ही एक अन्य ऑलराउंडर हॉली फरलिंग की नेट वर्थ लगभग 13 करोड़ है।