Home National ट्राले ने मारी कार को टक्कर, मां-बेटे की मौत

ट्राले ने मारी कार को टक्कर, मां-बेटे की मौत

0

इन्दौर : कार से खरगोन जिले के डोमाड़ा गांव तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे इन्दौर के सुदामा नगर में रहने वाले एक परिवार की कार को ब्रेक फेल ट्राले ने टक्कर मार दी हादसे में महिला एवं उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला का पति व ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के सुदामा नगर निवासी डॉ. दीपक यादव, पत्नी अनिता यादव, बेटा प्रियांश और पिता कमल यादव कार से इंदौर से ग्राम दोमांणा नागलवाड़ी जा रहे थे।

सुबह करीब 9 बजे जैसे ही वे लोग गुजरी के पास गणपति घाट पर पहुंचे तो इंदौर से धामनोद की ओर जा रहा एक ट्राला एमपी 09-एचएच 1483 ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया और आगे चल रही उनकी कार एमपी 09 -सीटी 1338 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार करीब तीन पलटी खा गई और ट्राला डिवाइडर तोड़ते दूसरी लेन में जाकर पलट गया। गामीणों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में सवारो को निकालकर धामनोद अस्पताल भेजा गया।

जहां पत्नी अनिता यादव उम्र छब्बीस साल और उनके बेटे प्रियांश उम्र सात साल की मौत हो गई। जबकि डॉ. दीपक उम्र पैतीस साल और उनके पिता कमल यादव उम्र साठ साल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार डॉ. दीपक सेज यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस विभाग के एचओडी हैं, जबकि उनकी पत्नी अनिता कॉलेज के हॉस्टल की वार्डन थीं। ट्रक में रवा भरा हुआ था। हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version