Home Punjab विजिलेंस ब्यूरो द्वारा बुढलाडा नगर काउंसिल के इंजीनियर, जेई और ठेकेदार के...

विजिलेंस ब्यूरो द्वारा बुढलाडा नगर काउंसिल के इंजीनियर, जेई और ठेकेदार के खिलाफ केस किया दर्ज

0

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मानसा जिले की नगर काउंसिल (एम.सी.) बुढलाडा के अधिकारियों/कर्मचारियों और ठेकेदार के खिलाफ सडक़ निर्माण में मिलीभगत से अनियमितताएं करने और सरकार को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के आधार पर एम.सी. बुढलाडा के आरोपी इंदरजीत सिंह, सहायक नगर इंजीनियर (ए.एम.ई.), राकेश कुमार, जूनियर इंजीनियर (जे.ई.), और ठेकेदार राकेश कुमार, मालिक आदर्श कोऑपरेटिव एल एंड सी सोसाइटी, झुनीर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि नगर निगम बुढलाडा के इन अधिकारियों/कर्मचारियों ने ठेकेदार के साथ मिलकर बुढलाडा शहर की कुलाना रोड तक सीमेंट कंक्रीट सडक़ के निर्माण कार्य में अनियमितताएं की हैं। इसके अलावा, इंदरजीत सिंह, ए.एम.ई., और राकेश कुमार, जे.ई., ने सडक़ की साइट पर जाकर जरूरी निरीक्षण नहीं किया और न ही सरकारी माप बुक (एम.बी.) में प्रविष्टियां पूरी कीं। उन्होंने आगे बताया कि विजिलेंस ब्यूरो की तकनीकी टीम द्वारा जांच के दौरान सीमेंट कंक्रीट की इस सडक़ की लंबाई 693 फुट पाई गई, जबकि सरकारी माप बुक में इसकी लंबाई 760 फुट दर्ज की गई थी।

इस तरह, ठेकेदार को अतिरिक्त भुगतान दिलाने के लिए एम.बी. में 67 फुट अधिक सडक़ दर्ज की गई। इसके अलावा, ठेकेदार राकेश कुमार ने कानूनी कार्रवाई के डर से 2 लाख रुपये कार्यकारी अधिकारी नगर काउंसिल बुढलाडा के खाते में जमा कराए, जिससे मामले में अनियमितताएं करने की मिलीभगत का प्रमाण मिलता है।इस जांच के आधार पर उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा 13(1)(ए) और 13(2), और आईपीसी की धारा 409, 465, 467, 468, 471, 120बी के तहत एफआईआर नंबर 23 दिनांक 08.10.2024 को विजिलेंस थाना बठिंडा रेंज में दर्ज की गई है।विजिलेंस ने एमसी बुढलाडा के राकेश कुमार, जेई, और मानसा शहर के रहने वाले ठेकेदार राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस केस की आगे की जांच जारी है और आरोपी इंदरजीत सिंह, ए.एम.ई., की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version