Home Haryana  मेरा 40 साल का राजनीतिक तजुर्बा है कि जो रोता है वो...

 मेरा 40 साल का राजनीतिक तजुर्बा है कि जो रोता है वो खोता है – अनिल विज का आप पार्टी पर तंज 

0

चंडीगढ़ – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने  दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर तंज कसते हुए कहा कि “मेरा 40 साल का राजनीतिक तजुर्बा है कि जो रोता है वो खोता है। उन्होंने कहा कि मैने सुबह आतिशी को शिकायत करते हुए और रोते हुए सुना और देखा है, ऐसे लोग जीता नहीं करते, हारा करते है”।  विज  मीडिया कर्मियों द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान कि ये चुनाव नहीं बल्कि धर्म युद्ध है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

मैने अरविंद केजरीवाल का मुरझाया हुआ चेहरा देखा है, और वो स्वीकार कर चुके है कि वो हार रहे है – विज

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आप की 55 सीट से ज्यादा आएंगी, के प्रश्न के उत्तर में अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “मैने अरविंद केजरीवाल का मुरझाया हुआ चेहरा देखा है, और वो स्वीकार कर चुके है कि वो हार रहे है”।

“हर व्यक्ति को कानून के तहत कार्यवाही करने का हक है” – विज

शाहाबाद में यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है जिसको लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि “हर व्यक्ति को कानून के तहत कार्यवाही करने का हक है, और जिस भी व्यक्ति ने यह कार्यवाही की होगी, कानून के तहत ही की होगी”।

“हरियाणा में चारों तरफ कमल का फूल खिलेगा” – विज

हरियाणा में एक बार फिर से नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि “हरियाणा में चारों तरफ कमल का फूल खिलेगा”।

“हर बात का बतंगड़ बनाना विपक्ष की आदत होती है असलियत तो असलियत होती है” – विज

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कुंभ के मेले को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार सही जानकारी नहीं दे रही, के सवाल के जवाब में अनिल विज ने पलटवार करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि “हर बात का बतंगड़ बनाना विपक्ष की आदत होती है असलियत तो असलियत होती है”। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने एक एक जानकारी दी है।

“अधिकारियों को रास्ता दिखाने के लिए परिवहन मंत्री रोड पर उतरा है और अधिकारी भी रोड पर उतरे” – विज

पत्रकारों ने जब सवाल किया कि परिवहन मंत्री को खुद रोड पर उतरना पड़ा क्या अधिकारी काम नहीं करते, जिस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “इसका एक दूसरा भी अर्थ निकाला जा सकता है। अधिकारियों को रास्ता दिखाने के लिए परिवहन मंत्री रोड पर उतरा है और अधिकारी भी रोड पर उतरे और जो भी अवैध रूप से और बिना कागज के वाहन चल रहे है उन सबको रोके और उनका चालन करें”।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version