अहमदनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शिरडी पहुंच गए हैं। शिरडी पहुंचकर पीएम मोदी ने साईं बाबा मंदिर में पूजा की। शिरडी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी करीब 7500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करने वाले है। इसमें स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
शिरडी के साईंबाबा मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने मंदिर में दर्शन के लिए बनाई गई लाइन परिसर का भी उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने निलवंडे बांध का जल पूजन कर बांध के नहर नेटवर्क को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे।