HomeHaryanaप्रधानमंत्री मोदी के 10 साल कांग्रेस के 60 सालों पर भारी :...

प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल कांग्रेस के 60 सालों पर भारी : मनोहर लाल

नीलोखेड़ी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल (Former Chief Minister candidate Manohar Lal) की चुनावी रथयात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा का नीलोखेड़ी विधानसभा के निसिंग क्षेत्र में समापन हुआ। जगह-जगह मनोहर लाल को भारी जनसमर्थन मिला और ग्रामीणों ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का वादा किया। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में देश की भलाई के लिए ऐतिहासिक कार्य किए। कल्याणकारी योजनाएं चलाई और मोदी जी ने इतने काम किए कि जो कांग्रेस पिछले 55 से 60 सालों से नहीं कर पाई। इन्हीं कार्यों को देखते हुए और मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आज कांग्रेस में बौखलाहट की स्थिति है।

इसी तरह प्रदेश सरकार ने साढ़े 9 साल जनता की सेवा की है और यह कार्य जारी रहे। इसके लिए इस बार भी जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनेगी। मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साढ़े वर्षो में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारा। पहले 2014 से प्रदेश में पहले भ्रष्टाचार चरम पर था सरकार ने उसे समाप्त किया। पहले नौकरियां बिकती थी आज बिना खर्ची और बिना पर्ची के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के शासन में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की भलाई के लिए लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं की शुरूआत की जिससे महिलाओं को पूरा लाभ मिल रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि आज देश का हर वर्ग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 वर्षो में हरियाणा की आर्थिक प्रगति बढ़ी है। हरियाणा का जीएसटी कलेक्शन सर्वाधिक है। जब से भाजपा की सरकार आई है देश की जनता खुशहाल है। सरकार ने सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों सहित सभी क्षेत्रों में आधुनिक तरीके से काम करवाया। प्रदेश में हवाई अड्डे बनवाए गए। हवाई पट्टियों को मजबूत किया जा रहा है। इन्हीं कार्यों को देखते हुए जनता इस बार भी नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री चुनेगी। मनोहर लाल ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में दो सबसे बड़ी जीत दर्ज की गई थी। पहले नंबर पर गुजरात में भाजपा की लोकसभा सीट थी। अबकी बार जनता पिछले बार का भी रिकार्ड तोड़ेगी। जनता प्रदेश की सभी सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डालने का काम करेगी। इस अवसर पर करनाल लोकसभा संयोजक एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, शिव नाथ कपूर, अमरनाथ सौदा, सुभाष चंद्र, मीना चौहान, जनक पोपली सहित अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments