HomeNationalAir India की उड़ानें 15 मई तक इजरायल के लिए बंद रहेंगी

Air India की उड़ानें 15 मई तक इजरायल के लिए बंद रहेंगी

नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में तनाव के चलते इजरायल की उड़ानों को निलंबित कर दिया हैं। विमानन कंपनी एअर इंडिया (Airline Air India) ने इजरायल की उड़ानों को लेकर नया अपडेट शेयर किया है, इसमें कंपनी ने बताया कि फिलहाल तेल अवीव के लिए फ्लाइट का और इंतजार करना होगा। टाटा समूह की विमानन कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से मंगलवार को तेल अवीव की अपनी उड़ानों के बारे में लेटेस्ट अपडेट शेयर किया। कंपनी ने कहा कि पश्चिम एशिया में जो स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए तेल अवीव जाने वाली और वहां से आने वाली उड़ानों के निलंबन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ये उड़ानें अब 15 मई 2024 तक निलंबित रहने वाली हैं।

तेल अवीव इजरायल की राजधानी है। पिछले महीने पश्चिम एशिया के दो प्रमुख व शक्तिशाली देशों ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। पहले ईरान ने इजरायल के ऊपर ड्रोन व मिसाइलों से हमला किया था। बाद में ऐसी खबरें आई थीं कि इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई में ईरान पर ड्रोन से हमला किया है। हालांकि उसके बाद तनाव बढ़ा नहीं है, लेकिन अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारतीय विमानन कंपनी एअर इंडिया ने तेल अवीव की अपनी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया था। कंपनी ने तनाव बढ़ने के बाद 19 अप्रैल को बताया था कि इजरायल की राजधानी के लिए उसकी उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी। अब निलंबन को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments