HomeHaryanaपांच न्याय के तहत कांग्रेस की 25 गारंटियों से होगा सभी वर्गों...

पांच न्याय के तहत कांग्रेस की 25 गारंटियों से होगा सभी वर्गों को लाभ- कुमारी सैलजा

चंडीगढ़:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने कहा कि मोदी सरकार जनता को मुद्दों से भटका रही है जबकि राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े देश की जनता को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है। हमारी लड़ाई एक ऐसी विचारधारा के साथ है जो देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है। पर हम इस देश को बंटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच न्याय की 25 गारंटियों के तहत सभी वर्गों को लाभ दिया जाएगा। कुमारी सैलजा  कालांवाली में चुनाव कार्यालय के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि चुनाव में मुद्दे बहुत है जनता मोदी सरकार से सवाल पूछना चाहती है पर बीजेपी असली मुद्दों पर बात करने की बजाय लोगों का ध्यान भटकाने में लगी हुई है। वह देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं को मान सम्मान देने का दावा करती है पर ऐसा कुछ नहीं है, मणिपुर में महिलाओं के उत्पीडऩ पर भाजपा मौन साधे रही तो मंगलसूत्र छीनने की बात करके भाजपा द्वारा महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का सच सामने आ चुका है ऐसे में पार्टी का हर कार्यकर्ता लोगों के बीच में जाएं और कुमारी सैलजा बनकर वोट मांगें। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच में बड़ी ही शालीनता के साथ पेश आना है, क्योंकि भाजपा वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता सबसे पहले अपने बूथ पर जाकर बूथ को मजबूत करे, बूथ मजबूत होने से कांग्रेस मजबूत होगी, ऐसे में कांग्रेस की जीत तय है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले दस सालों से जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है, जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जूझ रही है जनता को न्याय नहीं मिल रहा है। अब लोगों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लडऩे का वक्त आ गया है। राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े देश की जनता को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई उनकी या किसी नेता की व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों की लड़ाई है, लोगों के हकों की लड़ाई है, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, किसान व गरीब की लड़ाई है। आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान ने तो दलितों व पिछड़ों को अधिकार दिए है पर बीजेपी उनको छीनने का प्रयास कर रही है। पर कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और बीजेपी सरकार लोगों को राहत देने की बजाय मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती जो कि गलत है। धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते है और अब बदलाव का समय आ गया है। हम लोगों को रोजगार देंगे, महिलाओं को एक साल में एक लाख रुपए देंगे, गरीब को सामाजिक न्याय देंगे, हर वर्ग को न्याय देंगे, किसानों के लिए एमएसपी को कानूनी गारंटी बनाएंगे, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से पांच न्याय के तहत 25 गारंटियां है जिनसे हर वर्ग में खुशहाली आएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एकजुट होकर कांग्रेस की जीत के लिए कड़ी मेहनत करे।

इससे पूर्व कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी, विधायक शीशपाल केहरवाला, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई, कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, विधायक शैली चौधरी, विधायक रेणु बाला, आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह गदराना, निर्मलजीत सिंह मलड़ी, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, वीरभान मेहता, एडवोकेट संदीप नेहरा, इंद्र जैन, सुरेश सिंगला, केशव कुमार ठेकेदार, रवि दानेवालिया, ओम प्रकाश लोहानी सहित कांग्रेस के अनेक नेता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments