नई दिल्ली । देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर 5-6 दिन बाद बेहतरीन कई शानदार वाहन दौड़ाते नजर आएंगे। इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन दोनों ही एक्सप्रेसवे का दौरा भी कर चुके हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी इसकी तैयारियों में जुट गया है।एनएचएआई की ओर से बताया गया है कि एक्सप्रेसवे की सफाई शुरू कर दी गई है।
इसके अलावा खंभों पर तिरंगा लगाने, फुटपाथों को रंगने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। 11 मार्च के बाद एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम सेक्शन पूरी तरह खुल जाएगा और लोग यहां वाहन दौड़ा सकेंगे। द्वारका एक्सप्रेसवे लगभग 9000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। यह करीब 28 किलोमीटर लंबा है और इसका 18 किमी लंबा हिस्सा गुड़गांव में है। करीब 10 किमी हिस्सा दिल्ली में है जहां अभी कंस्ट्रक्शन चल रहा है। लोकसभा चुनावों से पहले इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो रहा है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा भी चालू होगा या नहीं। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद गुड़गांव प्रॉपर्टी बाजार में बड़ा बूम आने की संभावना है।