Home National ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेकर वापस वतन लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेकर वापस वतन लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0

नई दिल्ली : 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने दो दिवसीय यात्रा पर रुस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वापस वतन लौट आए हैं। उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात की।पीएम मोदी रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को सार्थक बताया। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रूस के लोगों और उनकी सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर रूस की अपनी यात्रा की झलकियां साझा की। रूस की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की अध्यक्षता में कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दो सत्रों को संबोधित किया। एक्स पर वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बहुत ही उपयोगी रहा। विविध मुद्दों पर चर्चा करने और विभिन्न विश्व नेताओं से मिलने का अवसर मिला। मैं राष्ट्रपति पुतिन, रूसी लोगों और सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version