HomeNationalप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

रायपुर – लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election)के लिए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) छत्तीसगढ़ में पूरी ताकत लगा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दोरे पर रहेंगे। जो 10 साल में पहली बार रायपुर में रात रुकेंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। उनका रात्रि विश्राम राजभवन में होगा। राजभवन के चारों तरफ के रास्ते 23 अप्रैल को बंद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सबसे पहले दोपहर में रायगढ़ जाएंगे। वहां से जांजगीर-चांपा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वे धमतरी में जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। उसी शाम करीब 7 बजे राजभवन पहुंचेंगे। कुछ विशेष लोगों से मिलने की बात भी सामने आ रही है। अगले दिन यानी 24 अप्रैल को सुबह 8 बजे अंबिकापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर राजभवन में दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा। पुलिस प्रशासन ने भी मॉक ड्रिल की। वहीं पीएमओ के अधिकारी भी रायपुर पहुंच चुके हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जहां सभी ली, वहां भाजपा को जीत मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments