HomeNationalसीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट किया जारी

सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट किया जारी

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी चेक किए जा सकते हैं। इस साल 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट जारी नहीं होगी। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत रहा है।

वहां का पास प्रतिशत 99.91 प्रतिशत दर्ज किया गया है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 6.40 प्रतिशत ज्यादा है। इस साल कुल 17,00,041 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए 7126 केंद्र बने थे। बता दें कि सीबीएसई देश का इकलौता ऐसा बोर्ड है, जो 200 विषयों की परीक्षा आयोजित करवाता है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की कुल 1,10,50,267 कॉपियां चेक की गई थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments