Home Haryana अम्बाला छावनी में फुटबाल फिर अपने यौवन पर आएगा, मैदान में पूर्व...

अम्बाला छावनी में फुटबाल फिर अपने यौवन पर आएगा, मैदान में पूर्व खिलाड़ियों की तस्वीरें लगना यह फुटबाल के उत्थान का प्रतीक :  अनिल विज

0

चंडीगढ़ – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री  अनिल विज ने कहा कि एसडी चटर्जी फुटबाल ट्राफी के दौरान पुराने फुटबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा पुराने खिलाड़ियों की तस्वीरें लगाकर उन्हें याद किया गया है। “यह अपने आप में फुटबाल के उत्थान का प्रतीक है और अम्बाला छावनी में फुटबाल फिर अपने यौवन पर आने वाला है”। विज आज शाम अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के फीफा एप्रूव्ड फुटबाल ग्राउंड में एसडी चटर्जी ट्राफी के फाइनल मैच के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उन्हें यह अच्छा लगा कि प्रतियोगिता आयोजक फुटबाल लवर्स वेलफेयर सोसाइटी ने दादा एसडी चटर्जी के नाम से प्रतियोगिता का आयोजन किया। “वो कौमे फना हो जाया करती है जो अपने पूर्वजों को याद नहीं करती”। उन्हें अच्छा लगा कि आज चटर्जी के परिवार सदस्य भी कई सालों बाद यहां आए है और यह चटर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि है जो उन्होंने इस शहर के लिए किया और कई खिलाड़ी तैयार किए। उन्हें यह अच्छा लगा कि फुटबाल संस्था का नाम “फुटबाल लवर्स वेलफेयर सोसाइटी” पर रखा। खेलने वाले तो तैयार हो सकते है, मगर आवश्कता लवर्स की है।

अम्बाला छावनी पहले फुटबाल का गढ़ था : विज

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैनें इस मैदान में फुटबाल मैच देखे हैं, मैदान चारों ओर से भरा हुआ होता था और दर्शकों में ऐसा जोश होता था। मानों वह ही फुटबाल खेल रहे हों। मैनें दादा एसडी चटर्जी को देखा है जोकि जोश के साथ फुटबाल खिलाड़ियों को खेल के बारे में बताते थे। समय था जब अम्बाला छावनी फुटबाल का गढ़ था। इस स्टेडियम में मैच होते थे जिन्हें देखने सैकड़ों लोग आते थे। गांधी ग्राउंड में तो टिकट लगाकर मैच होते थे और खूब भीड़ होती थी। तब अम्बाला छावनी में यूनियन क्लब, हीरोज क्लब, एरियन्स क्लब व अन्य फुटबाल टीमें थी जिन्होंने सारे हिंदुस्तान में फुटबाल क्षेत्र में अपनी धाक जमाई थी और पश्चिम बंगाल की मोहन बगान तक को उन्होंने हराया था।

मुझे जब मौका मिला तो मैनें अम्बाला छावनी में फीफा एप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम बनवाया जोकि जल्द बनकर तैयार होगा : विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने जो विश्लेषण किया कि फुटबाल के लिए बाकि स्थानों पर टर्फ लगा मगर अम्बाला छावनी में खिलाड़ी मिट्‌टी में खेलते रहे और खेल पिछड़ता रहा। उन्हें जब मौका मिला तो उन्होंने अम्बाला छावनी में बढ़िया फीफा एप्रूव्ड फुटबाल स्टेडियम बनवाया जोकि जल्द बनकर तैयार होगा। इसके स्टेडियम के आसपास सैकड़ों किलोमीटर तक एक भी फीफा एप्रूव्ड स्टेडियम नहीं है, फीफा से उन्हें बार-बार संपर्क किया जा रहा है ताकि यहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुकाबले कराए जा सके। अम्बाला छावनी में जब बड़े मुकाबले होंगे तो यकीनी तौर पर बड़े खिलाड़ी निकलकर बाहर आएंगे।

फुटबाल सारे विश्व का खेल जिसका आधार क्रिकेट से ज्यादा :विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आजकल क्रिकेट ही हर जगह छाया है, मगर क्रिकेट केवल कॉमनवेल्थ देशों की गेम है जहां अंग्रेजों की हुकूमत रही जबकि फुटबाल सारे विश्व का खेल है। हमें यह नहीं मानना चाहिए कि बाकि खेल खत्म हो गए, इनका जो आधार है वह क्रिकेट से ज्यादा है। ऐसा नहीं है कि क्रिकेट के खिलाड़ी पैसा कमाते है जबकि फुटबाल खिलाड़ी भी इनसे ज्यादा कमाते हैं। खिलाड़ी सकारात्मक ऊर्जा लगाए उसके लिए उन्होंने अम्बाला छावनी में फुटबाल स्टेडियम, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल बनाकर दिया जहां खेलों इंडिया के दौरान स्वीमिंग मुकाबले हुए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर का जिम्नास्टिक हॉल बनाकर दिया। बैडमिंटन हॉल व योगशाला बनाकर दी। उन्होंने सुभाष पार्क में ओपन एयर थियेटर बनाकर दिया जहां आज मिस्टर अम्बाला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता हो रही है।

“राजनीति हमारे लिए रहने दो, फुटबाल में राजनीति न आने दो” : विज

अनिल विज ने कहा कि “राजनीति हमारे लिए रहने दो, फुटबाल में राजनीति न आने दो”, कई बार वह इधर-उधर की बात सुनते हैं जो फुटबाल खेल को कमजोर करती है। जो खेल भावना है उसके साथ ही फुटबाल खेलना चाहिए। आप अपनी संस्था में भी कर रहे हैं तो खेल भावना के साथ कार्य करें। मेरा मकसद लोगों को सकारात्मक ऊर्जा की ओर लेकर जाऊं उसमें वह कामयाब हो रहे हैं और इसके लिए वह और कोशिश करेंगे। उनका सहयोग खेल प्रेमियों को मिलता रहेगा।

विज ने फुटबाल को किक मारकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया – इससे पहले मंत्री अनिल विज ने फाइनल मुकाबले के दौरान फुटबाल को किक मारते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने फाइनल मैच देखा जिसमें कालका फुटबाल अकादमी टीम ने पटियाला की दलबीर फुटबाल अकादमी को 2-0 से हराते हुए प्रतियोगिता अपने नाम की। विजेता व उप विजेता टीम को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा के अलावा सुभाष शर्मा, नरेश कुमार, राकेश शर्मा, सुभाष, अशोक शर्मा, धीरज भाटिया, अनिल गोयल के अलावा एडी गांधी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version