Home Punjab पंजाब पुलिस ने राज्यभर के 262 बस अड्डों पर तलाशी अभियान चलाया

पंजाब पुलिस ने राज्यभर के 262 बस अड्डों पर तलाशी अभियान चलाया

0

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच के अनुरूप आगामी होली के त्योहार को शांतिपूर्ण बनाने के लिए, पंजाब पुलिस ने राज्यभर के 262 बस अड्डों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाया।यह अभियान डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों के तहत राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में चलाया गया।इस राज्यव्यापी कार्रवाई की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) रैंक के अधिकारियों की निगरानी में भारी पुलिस बल तैनात करने को कहा गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने स्निफर डॉग की सहायता से बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली। उन्होंने आगे कहा कि टीमों द्वारा जांच के लिए संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमने सभी पुलिस कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वे इस कार्रवाई के दौरान व्यक्तियों की तलाशी लेते समय उनके साथ नम्रता से पेश आएं।”स्पेशल डीजीपी ने बताया कि राज्यभर में 121 गजटेड रैंक के अधिकारियों की निगरानी में 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 400 पुलिस पार्टियां तैनात की गई थीं, जिन्होंने आम लोगों को कम से कम असुविधा सुनिश्चित करते हुए राज्य के विभिन्न बस अड्डों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 262 बस अड्डों पर चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान करीब 3868 लोगों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने पूछताछ के लिए 175 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों ने इस ऑपरेशन के दौरान दो आपराधिक मामले भी दर्ज किए हैं और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है।स्पेशल डीजीपी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस टीमों ने बस अड्डों और उनके आसपास खड़े वाहनों की भी जांच की। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों द्वारा 208 वाहनों के चालान किए गए और 14 वाहनों को जब्त किया गया है। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने दोहराया कि सीमावर्ती राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version